बाक्स) एसडीओ के पास वाहन नहीं, परेशानी

कैसे होगा विधि व्यवस्था का अनुपालनडीटीओ के पदस्थापना के साथ वाहन विहीन हुए रामगढ़ एसडीओरामगढ़. रामगढ़ के एसडीओ वाहनविहीन हो गये हैं. रामगढ़ एसडीओ के लिए आवंटित वाहन जर्जर होने के कारण चलने की स्थिति में नहीं है. वर्तमान में डीटीओ के प्रभार में रामगढ़ एसडीओ केके राजहंस थे. डीटीटो के लिए एक वाहन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 8:05 PM

कैसे होगा विधि व्यवस्था का अनुपालनडीटीओ के पदस्थापना के साथ वाहन विहीन हुए रामगढ़ एसडीओरामगढ़. रामगढ़ के एसडीओ वाहनविहीन हो गये हैं. रामगढ़ एसडीओ के लिए आवंटित वाहन जर्जर होने के कारण चलने की स्थिति में नहीं है. वर्तमान में डीटीओ के प्रभार में रामगढ़ एसडीओ केके राजहंस थे. डीटीटो के लिए एक वाहन दिया गया था. इससे एसडीओ का कार्य चल रहा था. आज सरकार ने रामगढ़ में डीटीओ के पद पर संजय कुमार की पदस्थापना कर दी. संजय कुमार ने सूचना दी है कि वे 16 जुलाई को पदभार ग्रहण करने के लिए रामगढ़ आ रहे हैं. उनके पदभार ग्रहण के बाद रामगढ़ एसडीओ के पास जो वाहन है, वह डीटीओ का हो जायेगा. इससे एसडीओ वाहन विहीन हो जायेंगे. पूर्व में एसडीओ कार्यालय द्वारा भाड़े का वाहन लेकर काफी दिनों तक चलाया गया था. सरकार द्वारा भाड़ा की राशि का आवंटन नहीं देने के कारण वाहन को लौटा दिया गया. अब स्थति यह है कि 16 जुलाई से एसडीओ वाहन विहीन हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version