सड़क दुर्घटना में एक की मौत

कुजू.बोंगाबार 4/6 लेन नटराज होटल के समीप सड़क दुर्घटना में बुधवार को 407 ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. शुभ सेवा सदन में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त सड़क पर 12 चक्का ट्रक (जेएच02एए/1008) बे्रक डाउन के कारण खड़ा था. इस दौरान पीछे से तेजगति से जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:06 PM

कुजू.बोंगाबार 4/6 लेन नटराज होटल के समीप सड़क दुर्घटना में बुधवार को 407 ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. शुभ सेवा सदन में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त सड़क पर 12 चक्का ट्रक (जेएच02एए/1008) बे्रक डाउन के कारण खड़ा था. इस दौरान पीछे से तेजगति से जा रहा 407 ट्रक (जेएच01बीपी/0157) ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें 407 ट्रक चालक राजधनवार निवासी नाथू राहुल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद यहां कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कुजू पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर परिचालन शुरू कराया.

Next Article

Exit mobile version