कौशल विकास विषय पर प्रतियोगिता हुई

महेश प्रथम व रंजीत रहे द्वितीय 15बीएचयू-3-विजेताओं को पुरस्कार देते संस्था के लोग.नयानगर(बरकाकाना). मां बनजारी प्राइवेट आइटीआइ घुटूवा में बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया़ इसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इसके बाद संस्था के जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि वर्तमान समय में स्किल डेवलपमेंट विकास की धुरी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:06 PM

महेश प्रथम व रंजीत रहे द्वितीय 15बीएचयू-3-विजेताओं को पुरस्कार देते संस्था के लोग.नयानगर(बरकाकाना). मां बनजारी प्राइवेट आइटीआइ घुटूवा में बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया़ इसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इसके बाद संस्था के जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि वर्तमान समय में स्किल डेवलपमेंट विकास की धुरी है. इसके बाद संस्था के छात्रों क बीच कौशल विकास विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें प्रथम महेश कुमार दांगी, द्वितीय रंजीत कुमार व तृतीय स्थान कुलदीप कुमार रवि को मिला. आयोजन को सफल बनाने में श्री मंडल के अलावा गजानंद पाठक, अरुण कुमार, वैभव प्रताप सिंह, सागर कुमार, राजकिशोर यादव, इमरान, प्रवीण कुमार आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version