24 केधरना कार्यक्रम को सफल बनायें

फोटो 15गिद्दी4-बैठक में उपस्थित संघ के लोग ई-टेंडरिंग की सीमा को दो से बढ़ा कर पांच लाख करने की मांग गिद्दी(हजारीबाग).झारखंड लोकल ठेकेदार संघ की बैठक बुधवार को रैलीगढ़ा में हुई. इसकी अध्यक्षता सीताराम ठाकुर ने की. बैठक में कहा गया कि कायाकल्प योजना के तहत प्रबंधन करोड़ों का प्राक्कलन तैयार कर रहा है. उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:06 PM

फोटो 15गिद्दी4-बैठक में उपस्थित संघ के लोग ई-टेंडरिंग की सीमा को दो से बढ़ा कर पांच लाख करने की मांग गिद्दी(हजारीबाग).झारखंड लोकल ठेकेदार संघ की बैठक बुधवार को रैलीगढ़ा में हुई. इसकी अध्यक्षता सीताराम ठाकुर ने की. बैठक में कहा गया कि कायाकल्प योजना के तहत प्रबंधन करोड़ों का प्राक्कलन तैयार कर रहा है. उनके इस कदम से क्षेत्र के ठेकेदारों को कार्य से दूर रखने की कोशिश की जा रही है. प्रबंधन से क्षेत्र के ठेकेदारों को बेरोजगार नहीं बनाने की मांग की गयी. बैठक में प्रबंधन से ई-टेंडरिंग की सीमा को दो से बढ़ा कर पांच लाख करने की मांग की गयी. बैठक में बताया गया कि इन मांगों को लेकर झारखंड लोकल ठेकेदार संघ अरगडा व कोल फिल्ड ठेकेदार संघ बरका-सयाल क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में 24 जुलाई को सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची के समक्ष धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसे सफल बनाने तथा रैलीगढ़ा क्षेत्र से व्यापक ठेकेदारों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. बैठक में राधेश्याम सिंह, एसएन सिंह, राकेश कुमार सिंह, शशिप्रकाश, उमाशंकर प्रसाद, नरेश गोप, गोपीचंद्र पटेल, कौलेश्वर रजवार, देवानंद कुमार, ललन प्रसाद, सुशील सिंह, सुनील कुमार सिन्हा, कुंदन सिंह, दिलीप कुमार, एसएस यादव, शशिकांत कुमार, नंदकिशोर साहू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version