धरना को सफल बनाने का आह्वान

झारखंड लोकल ठेकेदार संघ की बैठकफोटो फाइल 15आर-जी-नारा लगाते ठेकेदार संघ के लोगअरगड्डा. अरगड्डा स्थित गेस्ट हाउस में बुधवार को स्थानीय लोकल ठेकेदार संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता आशुतोष कुमार सिंह ने की. संचालन घनेलाल बेदिया ने किया. बैठक में मांगों को लेकर सीसीएल मुख्यालय, रांची के समक्ष 24 जुलाई को आहूत धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:06 PM

झारखंड लोकल ठेकेदार संघ की बैठकफोटो फाइल 15आर-जी-नारा लगाते ठेकेदार संघ के लोगअरगड्डा. अरगड्डा स्थित गेस्ट हाउस में बुधवार को स्थानीय लोकल ठेकेदार संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता आशुतोष कुमार सिंह ने की. संचालन घनेलाल बेदिया ने किया. बैठक में मांगों को लेकर सीसीएल मुख्यालय, रांची के समक्ष 24 जुलाई को आहूत धरना को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. निर्णय लिया गया कि महाधरना कार्यक्रम में अरगड्डा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में संवेदकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में ललन सिंह, अनिल सिंह, सहदेव प्रजापति, धनेश्वर महतो, मनोज गोप, सुजीत गोप, विरेंद्र गोप, युगल राम, आलोक ठाकुर, मोना साहनी, मो इजराइल आदि मौजूद थे.