407 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण
घाटोटांड़. राजकीय मध्य विद्यालय लईयो में बुधवार को स्कूली बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. कक्षा एक से आठ तक के 407 बच्चों के बीच लईयो उत्तरी पंचायत की मुखिया विंदु देवी ने पोशाक का वितरण किया. उन्होंने बच्चों को मन लगा कर पढ़ाई करने की नसीहत दी. मौके पर पंसस पालको देवी, […]
घाटोटांड़. राजकीय मध्य विद्यालय लईयो में बुधवार को स्कूली बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. कक्षा एक से आठ तक के 407 बच्चों के बीच लईयो उत्तरी पंचायत की मुखिया विंदु देवी ने पोशाक का वितरण किया. उन्होंने बच्चों को मन लगा कर पढ़ाई करने की नसीहत दी.
मौके पर पंसस पालको देवी, प्रधानाध्यापक राजकुमार राम, बसंत कुमार महतो, गोविंद महतो, यासीन अंसारी, जितेंद्र महतो, पारा शिक्षिका वीणा देवी, सुफेदा खातून, पारा शिक्षक शिबू कुमार महतो, संतोष कुमार महतो, मनोहर कुमार सिंह, मणि लाल रजवार आदि मौजूद थे.