मजदूरों की समस्याओं का समाधान करें : साव

नयानगर (बरकाकाना) : केंद्रीय कर्मशाला, बरकाकाना में मंगलवार को कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने दौरा किया. इससे पूर्व केंद्रीय भंडार गेट के समीप कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया. श्री साव ने कैंटीन कर्मियों से मुलाकात करने के बाद कर्मशाला पहुंचे. महाप्रबंधक सुमित पाल व एसओपी वीवीपी पिल्लई ने मंत्री का स्वागत किया. मंत्री का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 3:39 AM

नयानगर (बरकाकाना) : केंद्रीय कर्मशाला, बरकाकाना में मंगलवार को कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने दौरा किया. इससे पूर्व केंद्रीय भंडार गेट के समीप कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया.

श्री साव ने कैंटीन कर्मियों से मुलाकात करने के बाद कर्मशाला पहुंचे. महाप्रबंधक सुमित पाल एसओपी वीवीपी पिल्लई ने मंत्री का स्वागत किया. मंत्री का कर्मशाला परिसर का भ्रमण कराया गया. मंत्री ने प्रबंधक से मजदूरों की समस्याओं के समाधान की बात कही.

मौके पर महाप्रबंधक उत्खनन मलय कुमार, सीनियर मैनेजर एजाज शाहीद, एसपी सिंह, डीके वर्मा, राकेश प्रसाद, रंजीत सिंह,अजय सिंह, विरेंद्र सिंह, विजय ओझा, रामेश्वर सिंह,मोबीन खान, मनोज सिंह, मुज्जफर हुसैन, संजू भारती, शंभु सिंह, जगत महतो, रमेश बेदिया, मदन प्रजापति, अनुज कुमार, सज्जन सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version