समस्याओं के समाधान का आग्रह
रामगढ़ : शिक्षकेतर कर्मचारी संघ, रामगढ़ महाविद्यालय के अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान के लिए कुलपति से आग्रह किया है. संघ ने कहा है कि कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान छठा वेतनमान देने का निर्णय लिया गया था. लेकिन आज तक छठा वेतनमान नहीं दिया गया है. कुछ कर्मचारी 30-35 वर्ष से […]
रामगढ़ : शिक्षकेतर कर्मचारी संघ, रामगढ़ महाविद्यालय के अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान के लिए कुलपति से आग्रह किया है. संघ ने कहा है कि कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान छठा वेतनमान देने का निर्णय लिया गया था. लेकिन आज तक छठा वेतनमान नहीं दिया गया है.
कुछ कर्मचारी 30-35 वर्ष से एक ही पद पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पदोन्नति भी नहीं मिली है. बहुत से ऐसे कर्मचारी हैं, जिनका पंचम वेतनमान आज तक निर्धारित नहीं किया गया है. संघ ने उक्त मांगों के निराकरण की मांग कही है.
मंच चलायेगा भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम
रामगढ़ : झारखंड मानवाधिकार मंच की बैठक बुधवार को मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण, ग्रीन ट्रिब्यूनल के आधार पर खनन, पर्यावरण को दूषित होने से रोकने पर विचार–विमर्श किया गया.
बैठक में भ्रष्टाचार के विरोध में मुहिम चलाने की बात कही गयी. बैठक में प्रदीप सिंह, बैजनाथ राम, बालेश्वर पासवान, कलाम, सरकार बाबू आदि उपस्थित थे.