नामांकन को लेकर तालाबंदी
24 जुलाई को विश्वविद्यालय घेराव में जिला के सैकड़ों विद्यार्थी शामिल होंगे रामगढ़ : विद्यार्थियों के नामांकन नहीं होने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को रामगढ़ कॉलेज में तालाबंदी की. परिषद के पदधारियों व छात्र-छात्रओं का कहना था कि उनका नामांकन नहीं हो रहा है. दूसरे शहरों में जाकर वे लोग […]
24 जुलाई को विश्वविद्यालय घेराव में जिला के सैकड़ों विद्यार्थी शामिल होंगे
रामगढ़ : विद्यार्थियों के नामांकन नहीं होने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को रामगढ़ कॉलेज में तालाबंदी की. परिषद के पदधारियों व छात्र-छात्रओं का कहना था कि उनका नामांकन नहीं हो रहा है.
दूसरे शहरों में जाकर वे लोग शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते हैं. तालाबंदी के बाद परिषद के प्रतिनिधियों को महाविद्यालय प्रशासन ने वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता के दौरान परिषद की ओर से हजारीबाग विभाग के संयोजक राजेश ठाकुर ने कहा कि सभी छात्र-छात्रओं का नामांकन लिया जाये. इस पर महाविद्यालय प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. कहा गया कि सभी छात्र-छात्रओं का नामांकन लिया जायेगा. मौके पर संयोजक राजेश ठाकुर ने बताया कि 24 जुलाई को विश्वविद्यालय घेराव में भाग लेने के लिए रामगढ़ से हजारों की संख्या में विद्यार्थी हजारीबाग जायेंगे.
रामगढ़ महाविद्यालय में तालाबंदी करनेवालों में कुश कुमार, सौरभ जायसवाल, निरंजन कुमार, राहुल कुमार, विजय कुमार, संजीव कुमार, दीपक महतो, सतीश कुमार, शुभम गुप्ता, सूरज मुंडा, सूरज पासवान, अंग्रेज कुमार, अमित कुमार, कुंज किशोर बेदिया, विजय कुमार महतो, सत्यम कुमार, कन्हैया पोद्दार, कृ ष्णा कुमार, दीपंकर कुमार, विकास करमाली, त्रिपुरारी महतो आदि शामिल थे.