छोटकाचुंबा कोभी पाइप लाइन से जोड़ा जाये

गिद्दी (हजारीबाग) : ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना से चुंबा गांव में जलमीनार का निर्माण किया जा रहा है. छोटकाचुंबा आदिवासी टोला के लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें इस योजना से वंचित रखा जा रहा है. लोगों ने टोला में उनके घरों तक पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की है. लोगों ने चेतावनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 8:22 AM
गिद्दी (हजारीबाग) : ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना से चुंबा गांव में जलमीनार का निर्माण किया जा रहा है. छोटकाचुंबा आदिवासी टोला के लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें इस योजना से वंचित रखा जा रहा है.
लोगों ने टोला में उनके घरों तक पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की है. लोगों ने चेतावनी दी है कि टोला में पाइप लाइन से नहीं जोड़ा गया, तो इसका विरोध किया जायेगा. छोटकाचुंबा के आदिवासी टोला में 20-25 घर है. टोला के लोगों को पेयजल के लिए वर्षो से परेशानी उठानी पड़ रही है. टोला के लोगों ने कहा कि पाइप लाइन चुंबा में बिछाई जा रही है, तो हमलोगों को इससे क्यों वंचित रखा जा रहा है. टोला के लोगों ने अविलंब पाइप लाइन से जोड़ने की मांग की है.
कहा कि इसकी शिकायत जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि से करेंगे. पाइप लाइन से जोड़ने की मांग करने वालों में बिरजू चौरसिया, परमेश्वर मुंडा, देवकीनंदन मुंडा, रमेश मुंडा, मुकेश, सुरेश, कारू, महेंद्र, दुर्गाचरण महतो, अजरुन भुईयां, शंकर विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा, रामकिशुन मुंडा, सुकर मुंडा, काली घटवार, जटल मुंडा, बालेश्वरी देवी, सुनीता देवी, पार्वती देवी, कुंती देवी, आशा देवी, बसंती देवी, जुगनी देवी, बालाराम मुंडा आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version