ऐतिहासिक होगी भूख हड़ताल : सुखदेव

उरीमारी : दि झारखंड कोलियरी मजदूर द्वारा 27 जुलाई से जीएम ऑफिस के समक्ष प्रस्तावित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल ऐतिहासिक होगी. उक्त बातें शनिवार को सयाल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यूनियन के केंद्रीय सचिव सह क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने कही. श्री प्रसाद ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र प्रबंधन मजदूरों के साथ दोहरी नीति अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 11:45 PM

उरीमारी : दि झारखंड कोलियरी मजदूर द्वारा 27 जुलाई से जीएम ऑफिस के समक्ष प्रस्तावित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल ऐतिहासिक होगी. उक्त बातें शनिवार को सयाल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यूनियन के केंद्रीय सचिव सह क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने कही.

श्री प्रसाद ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र प्रबंधन मजदूरों के साथ दोहरी नीति अपना रहा है. कोल इंडिया व जेसीसी के आदेश के बावजूद सयाल, उरीमारी समेत अन्य परियोजनाओं में मजदूरों को पे प्रोटेक्शन (वित्तीय लाभ) का लाभ नहीं दिया जा रहा है. जबकि बरका-सयाल के भुरकुंडा परियोजना में प्रबंधन द्वारा मजदूरों को इसका लाभ दिया जा रहा है.

उन्होंने इस लाभ से वंचित सभी कामगारों से उक्त हड़ताल में शामिल होने की अपील की है, ताकि मजदूर हित के इस आंदोलन को सफल बनाया जा सके. मौके पर अजरुन साव, योगेंद्र यादव, मनोज कुमार, प्रयाग महतो उपस्थित थे. श्री प्रसाद ने बताया कि भूख हड़ताल पर अजरुन साव, मनोज कुमार, प्रयाग महतो, सतमी रजवार, किशोरी महतो, गोकुल प्रसाद बैठेंगे.

Next Article

Exit mobile version