रिमांड होम के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजें

विधानसभा की समिति ने रामगढ़ का दौरा किया, कहा खनन विभाग पर नाराज हुए कमेटी के पदाधिकारी रामगढ़ : विधानसभा की ध्यानाकर्षण समिति ने शुक्रवार को रामगढ़ का दौरा किया. दौरे में समिति की अध्यक्ष सिमडेगा विधायक विमला प्रधान व सदस्य कांके विधायक जीतू चरण राम शामिल थे. समिति ने रामगढ़ के विभिन्न अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 11:51 PM
विधानसभा की समिति ने रामगढ़ का दौरा किया, कहा
खनन विभाग पर नाराज हुए कमेटी के पदाधिकारी
रामगढ़ : विधानसभा की ध्यानाकर्षण समिति ने शुक्रवार को रामगढ़ का दौरा किया. दौरे में समिति की अध्यक्ष सिमडेगा विधायक विमला प्रधान व सदस्य कांके विधायक जीतू चरण राम शामिल थे. समिति ने रामगढ़ के विभिन्न अधिकारियों के साथ छत्तरमांडू स्थित समाहरणालय के सभागार में बैठक की.
अध्यक्ष व सदस्यों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, भवन, खनन समेत सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की. सभी विभागों के कार्यो को समिति ने संतोषजनक पाया. खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में अध्यक्ष व सदस्य ने खनन विभाग के अधिकारियों से ईंट भट्ठा खोलने की जानकारी मांगी. लेकिन खनन विभाग के अधिकारी जानकारी नहीं दे पाये.
इस पर समिति ने नाराजगी जतायी. बैठक में समिति ने रामगढ़ महाविद्यालय में छात्रवास निर्माण का प्रस्ताव उपायुक्त के माध्यम से भेजने का निर्देश कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिया. रामगढ़ में रिमांड होम बनाने का प्रस्ताव भी भेजने को कहा गया. समिति ने रामगढ़ में कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए बेड की संख्या पांच से बढ़ा कर 10 करने के प्रस्ताव को भी भेजने को कहा. समिति ने कहा कि छापर-हेंदगीर मार्ग काफी महत्वपूर्ण है.
यह चार जिलों रामगढ़, हजारीबाग, चतरा व रांची को जोड़ता है. इस पर पुल-पुलिया निर्माण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश समिति ने दिया. बैठक में डीडीसी, एसी, एसडीओ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version