10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत में है मतकमा व लादी के लोग

भदानीनगर :भदानीनगर क्षेत्र के मतकमा, लादी समेत कई गांवों में हाथियों ने सोमवार की रात काफी उत्पात मचाया. हाथियों ने खेत में लगे धान, बिचड़ा व मकई की फसल को बरबाद कर दिया. इससे पूर्व हाथियों ने करमचंथी, सालगो, ओरियातु, अरमादाग आदि गांवों में उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार, हाथी सोमवार की रात लगभग 11 […]

भदानीनगर :भदानीनगर क्षेत्र के मतकमा, लादी समेत कई गांवों में हाथियों ने सोमवार की रात काफी उत्पात मचाया. हाथियों ने खेत में लगे धान, बिचड़ा व मकई की फसल को बरबाद कर दिया. इससे पूर्व हाथियों ने करमचंथी, सालगो, ओरियातु, अरमादाग आदि गांवों में उत्पात मचाया.
जानकारी के अनुसार, हाथी सोमवार की रात लगभग 11 बजे मतकमा गांव में आ धमके. इस दौरान हाथियों ने काली चरण महतो की फसलों को रौंद दिया. हाथियों ने द्वारिका यादव, योगेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, त्रिवेणी यादव, मोहन मुंडा, समलाल महतो, प्रभु महतो, दिलीप महतो सहित कई किसानों के खेत को बरबाद कर दिया. मतकमा के बाद हाथी लादी गांव पहुंचे. गांव में राम किशुन राम, सुरेश महतो, हरिनाथ महतो, तिलेश्वर महतो, संजय महतो, विजेंद्र मुंडा, पंकज दांगी, धनुकधारी महतो, टिकेश्वर महतो, गोपाल महतो, चेतन महतो आदि के खेत में लगी फसलों को रौंद दिया. गांव में हाथियों के पहुंचने की खबर मिलते ही ग्रामीण एकजुट हो गये.
मशाल, टायर जला कर व पटाखा फोड़ कर एक्सपर्ट की टीम ने हाथियों को दूसरे क्षेत्र में खदेड़ दिया. इसके बाद हाथी पुन: मतकमा गांव पहुंच गये. मतकमा से ग्रामीणों ने हाथियों को लादी की ओर खदेड़ दिया. हाथियों का झुंड देवरिया पंचायत भवन होते हुए हुरूमगढ़ा की ओर चला गया.
जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, मुखिया खुशवानी देवी, राजेंद्र मुंडा, पंसस सरयू मुंडा, उप मुखिया सन्नी कुशवाहा आदि ने अधिकारियों से प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा भुगतान कराने की मांग की है.
वन विभाग ने हाथियों को भगाया : हाथियों के मतकमा, लादी गांव पहुंचने की सूचना मिलते ही वन विभाग की ओर से रेंजर राजेश कुमार के नेतृत्व में वनपाल संजय कुमार, सुरेंद्र भगत, वनरक्षी इंद्रनाथ राम, सुबोध कुमार, दीपक राणा, लगनू राम, शंकर राम, मजीद आदि पहुंचे व हाथियों को भगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें