सोपान स्काउट प्रशिक्षण शुरू

नयानगर : केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना में गुरुवार को रांची मंडलस्तरीय तीन दिवसीय तृतीय सोपान स्काउट प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. इसकी शुरुआत झंडा फहराकर, प्रार्थना व झंडा गीत गाकर किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग के उपायुक्त सह स्काउट गाइड के मंडल आयुक्त नागेंद्र गोयल व स्कूल चेयरमैन सह बरकाकाना डीटीएम एके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 6:53 AM
नयानगर : केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना में गुरुवार को रांची मंडलस्तरीय तीन दिवसीय तृतीय सोपान स्काउट प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. इसकी शुरुआत झंडा फहराकर, प्रार्थना व झंडा गीत गाकर किया गया.
उदघाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग के उपायुक्त सह स्काउट गाइड के मंडल आयुक्त नागेंद्र गोयल व स्कूल चेयरमैन सह बरकाकाना डीटीएम एके पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया. शिविर में मंडल के तहत आनेवाले तीन राज्य झारखंड, ओड़िसा व छत्तीसगढ़ के 39 केंद्रीय विद्यालय में कुल 34 केंद्रीय विद्यालय के लगभग 310 बच्चों ने भाग लिया. ऑफिशियल के रूप में लीडर आफ कैंप एसके शर्मा, ए पाठक, बी राय, डॉ एके तिलक, कमलेश कुमार कुशवाहा ने शिरकत की.
कैंप लीडर ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्काउट के बच्चों को प्रवेश, प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान का प्रशिक्षण सह जांच के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जायेगा. जिसके तहत वीपी सिक्स एक्सरसाइज, सूर्य नमस्कार, सेवा भावना, चुस्त मुस्तैदी व हमेशा तैयार रहने के गुर सिखाये जाते हैं. कार्यक्रम रोजाना सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक विभिन्न गतिविधियों के साथ किया जायेगा. अतिथियों के पहुंचने पर स्काउट के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट के साथ स्वागत किया गया. जिसके बाद अतिथियों को स्कॉप पहना कर स्काउट गाइड में सम्मलित किया गया.

Next Article

Exit mobile version