रामगढ़ में 18 अवैध क्रशर सील

चुट्टूपालू वनेखेता क्षेत्र में की गयी छापामारी रामगढ़ : जिला प्रशासन ने सोमवार को अभियान चला कर चुट्टूपालू वनेखेता क्षेत्र में चल रहे 18 अवैध क्रशरों को सील कर दिया. सभी पत्थर क्रशर हैं और रामगढ़ अंचल क्षेत्र में पड़ते हैं. इनके पास क्रशर चलाने के लिए वैध लाइसेंस और वन व पर्यावरण विभाग का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 7:12 AM
चुट्टूपालू वनेखेता क्षेत्र में की गयी छापामारी
रामगढ़ : जिला प्रशासन ने सोमवार को अभियान चला कर चुट्टूपालू वनेखेता क्षेत्र में चल रहे 18 अवैध क्रशरों को सील कर दिया. सभी पत्थर क्रशर हैं और रामगढ़ अंचल क्षेत्र में पड़ते हैं.
इनके पास क्रशर चलाने के लिए वैध लाइसेंस और वन व पर्यावरण विभाग का एनओसी नहीं था. ये क्रशर लंबे समय से अवैध तरीके से संचालित किये जा रहे थे. पूर्व में इन क्रशरों में से कुछ पर पर्यावरण विभाग द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.
सील किये गये क्रशरों में कई वन भूमि पर अवस्थित हैं. सोमवार को उपायुक्त के निर्देश पर जिला स्तरीय गठित दल द्वारा कार्रवाई की गयी. टीम में एसडीओ सुनीता चौरसिया, सीओ कुंवर सिंह पाहन समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी शामिल थे. बताया गया कि छापामारी की सूचना क्रशर संचालकों को पहले ही मिल गयी थी. इसलिए सभी संचालक क्रशर बंद कर भाग गये थे.
पुलिस बल के आने में हुई देर : छापामारी दल में शामिल अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से पुलिस बल की मांग की थी. लेकिन पुलिस बल के आने में घंटों लगे.
एसडीओ व अन्य अधिकारी पुलिस बल के आने का इंतजार करते रहे. अधिकारियों का दल 10.30 बजे छापामारी के लिए तैयार हो गया था. लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद पुलिस बल दिन के 1.30 बजे अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. तब जाकर दिन के लगभग दो बजे छापामारी दल चुट्टूपालू के लिए निकल पायी.
जिन क्रशरों को सील किया गया : जिन क्रशर संचालकों के क्रशर सील किये गये, उनमें अरविंद कुमार पांडेय, प्रकाश मेहता, मो सगीर, बादल (औरंगाबाद), रमाशंकर दुबे, कुणाल सिंह, विजय कुमार, दीपक कुमार सिंह, ललन पासवान, जितेंद्र, नेताजी, मनीष कुमार, प्रेम सिंह, विजय कुमार सिंह, संजय साव व मां विंध्यवासिनी स्टोन शामिल हैं. सील किये गये कुछ क्रशर के नाम का पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version