रावण दहन, प्रतिमा विसजिर्त

उरीमारी : बारिश में भी दुर्गा पूजा का उल्लास कोयलांचल में देखा गया. सयाल के हिलव्यू स्टेडियम में सोमवार को रावण व कुंभकरण का पुतला दहन कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक लोग कोयलांचल समेत बड़कागांव, बुढ़मू व पतरातू प्रखंड से लोग जुटे. यहां पर रावण का पुतला इतना भारी बन गया था कि उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 2:55 AM

उरीमारी : बारिश में भी दुर्गा पूजा का उल्लास कोयलांचल में देखा गया. सयाल के हिलव्यू स्टेडियम में सोमवार को रावण कुंभकरण का पुतला दहन कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक लोग कोयलांचल समेत बड़कागांव, बुढ़मू पतरातू प्रखंड से लोग जुटे.

यहां पर रावण का पुतला इतना भारी बन गया था कि उसे उठाने के लिए सीसीएल का हेवी क्रेन स्टेडियम के कीचड़ में ही फंस गया. किसी तरह कुंभकरण के पुतले को दूसरे क्रेन से उठाया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार समेत विंध्याचल बेदिया, सचिव अजय विश्वकर्मा, जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया, पार्षद अर्चना, मुखिया सुभाष रजक, पंसस शशि दुसाध, एसके झा, संजय कुमार, संजय शर्मा, अजरुन सिंह, रामबिलास यादव, रामरत्न राम, राकेश सिन्हा, राजकुमार सिंह, शिवपूजन सिंह, उरीमारी में मुखिया दिलीप कुमार यादव, पंसस कानू मांझी, कौलेश्वर मांझी, गहन टुडू, सुखू मांझी, रोतिन दत्ता, मोहन मांझी, शनिचर मांझी, मोतीलाल मांझी, सीताराम किस्कू, राजेंद्र किस्कू, दसई किस्कू, दशाराम हेंब्रम, चुन्नूलाल पंवरिया समेत महावीर प्रसाद, सुनील प्रसाद उपस्थित थे.

सोमवार देर रात्रि को सयाल उरीमारी के प्रतिमा का विसजर्न किया गया. टिपला रेलवे साइडिंग की प्रतिमा का विसजर्न मंगलवार को सचिव बालदेव कुमार के नेतृत्व में गाजेबाजे के बीच किया गया. सोमवार को पोड़ा में दो बाइकों की टक्कर में दो युवक सुनील सूरज घायल हो गये हैं. इनका इलाज रांची के अपोलो अस्पताल में किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version