हजारों की अवैध लकड़ी जब्त, मील सील
रामगढ़ : पिछले पांच वर्षों से प्रखंड के महुबन्ना में अवैध रूप से चल रहे आरा लकड़ी मील में वन विभाग के दल द्वारा बुधवार को छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मील को सील कर दिया गया और हजारों की लकड़ी जब्त कर ली गई. जिसमें शिसम, नीम, पीपल के 70 पीस लकड़ी को […]
रामगढ़ : पिछले पांच वर्षों से प्रखंड के महुबन्ना में अवैध रूप से चल रहे आरा लकड़ी मील में वन विभाग के दल द्वारा बुधवार को छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मील को सील कर दिया गया और हजारों की लकड़ी जब्त कर ली गई. जिसमें शिसम, नीम, पीपल के 70 पीस लकड़ी को बोटा शामिल है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली की रामगढ़ दुमका सड़क मार्ग के महुबन्ना में आरा मील मालिक इंद्रदेव मंडल पास के जंगलों से लकड़ी की कटाई की जा रही है.
सूचना पाकर वन विभाग के पांच सदस्यीय दल द्वारा वनरक्षी रामकृपाल शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दल में नोनीहाट के वनरक्षी जितेंद्र पाल, मसलिया वनरक्षी छब्बु मंडल, बासुकिनाथ वनपाल जयकांत मंडल, नोनीहाट वनपाल अजीत कुमार, रामगढ़ थाना के अवर निरीक्षक सोनू चौधरी व पुलिस बल शामिल थे.