बारिश को लेकर भगवान इंद्रदेव की पूजा

गोला :गोला प्रखंड के सिरका स्थित माया टुंगरी में भगवान इंद्रदेव की पूजा -अर्चना की गयी. पहान दशरथ मुंडा द्वारा पूजा – अर्चना करने के बाद भोग चढ़ाया गया. भगवान इंद्र से बारिश की कामना की गयी. उधर, भंडारा का भी आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया बसंती देवी, सावित्री देवी, डीआर महतो, नंदकिशोर महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 8:48 AM

गोला :गोला प्रखंड के सिरका स्थित माया टुंगरी में भगवान इंद्रदेव की पूजा -अर्चना की गयी. पहान दशरथ मुंडा द्वारा पूजा – अर्चना करने के बाद भोग चढ़ाया गया. भगवान इंद्र से बारिश की कामना की गयी. उधर, भंडारा का भी आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया बसंती देवी, सावित्री देवी, डीआर महतो, नंदकिशोर महतो, परमेश्वर महतो, भीम मुंडा, मीठू महतो, सुरेंद्र महतो, बहादुर महतो, नकुल महतो आदि शामिल थे.