सिंदूर खेला में शामिल हुईं महिलाएं

रजरप्पा : रजरप्पा कोयलांचल सहित चितरपुर में मंगलवार को मां दुर्गे को विदाई दी गयी. इस दौरान लोगों ने मां दुर्गे के जयकारे लगाये. जानकारी के अनुसार, रजरप्पा प्रोजेक्ट में स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा का विसजर्न बाजे–गाजे के साथ कर दिया गया. इससे पूर्व रजरप्पा क्षेत्र की महिलाओं ने सिंदूर खेला रस्म में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 2:55 AM

रजरप्पा : रजरप्पा कोयलांचल सहित चितरपुर में मंगलवार को मां दुर्गे को विदाई दी गयी. इस दौरान लोगों ने मां दुर्गे के जयकारे लगाये. जानकारी के अनुसार, रजरप्पा प्रोजेक्ट में स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा का विसजर्न बाजेगाजे के साथ कर दिया गया. इससे पूर्व रजरप्पा क्षेत्र की महिलाओं ने सिंदूर खेला रस्म में शामिल हुई.

विसजर्न के दौरान लोगों ने आतिशबाजी की और एकदूसरे को गुलाल लगा कर पर्व की बधाई दी. मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, सचिव चितरंजन दास चौधरी, राजेंद्र महतो, हरीश ठाकुर, विजय ठाकुर, बाढ़ो राम, रमेश महतो, विरेंद्र प्रसाद, परेश कुमार, तपन, रामेश्वर महतो, गुनु महतो, अशोक ठाकुर आदि शामिल थे. उधर, चितरपुर क्षेत्र के मायल बाजार, जवाहर रोड एवं कुरमी मुहल्ला में स्थापित प्रतिमा का भी विसजर्न किया गया.