माया टुंगरी में करमा महोत्सव मना
रामगढ़ : कांकेबार स्थिम मायाटुंगरी में गुरुवार को करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में कांकेबार, मुरार्मकला, बुढ़ाखुखरा व गोसा गांव की युवतियों ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की. पहान बबलू ने पारंपरिक विधि-विधान से करमा पूजा करायी. पूजा के बाद जावा, अखरी व बटरी का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया. इस […]
रामगढ़ : कांकेबार स्थिम मायाटुंगरी में गुरुवार को करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में कांकेबार, मुरार्मकला, बुढ़ाखुखरा व गोसा गांव की युवतियों ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की.
पहान बबलू ने पारंपरिक विधि-विधान से करमा पूजा करायी. पूजा के बाद जावा, अखरी व बटरी का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया. इस दौरान करम के लोकगीतों से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था. मौके पर नेमधारी महतो ने करम पूजा के संदर्भ में रोचक कहानी लोगों को सुनायी.
चिंतामनी पटेल ने कहा कि यह पर्व प्रकृति की उपासना के साथ-साथ कर्म व धर्म की प्रधानता को भी परिभाषित करता है. महोत्सव के आयोजन में सुरेश महतो, झलकदेव महतो, शीतल प्रसाद, अशोक महतो, नुनुलाल महतो आदि ने सराहनीय योगदान किया.