मृत बता पेंशन बंद

पतरातू (रामगढ़) : पतरातू डीजल न्यू कॉलोनी निवासी सोनिया देवी काे मृत बता वृद्धा पेंशन बंद कर दी गयी है. सोनिया का पति अर्जुन मानसिक रूप से विक्षिप्त है. सोनिया देवी को पहले पेंशन मिलती थी. परंतु दो वर्ष से पेंशन बंद कर दी गयी, जबकि उसके पास आधार कार्ड, लाल कार्ड, बैंक पासबुक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 8:17 AM

पतरातू (रामगढ़) : पतरातू डीजल न्यू कॉलोनी निवासी सोनिया देवी काे मृत बता वृद्धा पेंशन बंद कर दी गयी है. सोनिया का पति अर्जुन मानसिक रूप से विक्षिप्त है. सोनिया देवी को पहले पेंशन मिलती थी. परंतु दो वर्ष से पेंशन बंद कर दी गयी, जबकि उसके पास आधार कार्ड, लाल कार्ड, बैंक पासबुक भी है.

शिकायत मिलने के बाद मुखिया सुनीता देवी, जिप सदस्य अर्चना देवी, झाविमो नेता दुर्गाचरण प्रसाद, वार्ड सदस्य रामवती देवी उसके घर पहुंचे. मामले की जानकारी ली. सोनिया ने बताया कि कार्यालय द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है. पेंशन रोक दी गयी है. नेताओं ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच करा कर वृद्धा पेंशन चालू करायी जायेगी.

रामगढ़

पतरातू डीजल न्यू कॉलोनी की है साेनिया देवी

दो वर्ष से बंद है पेंशन, जांच करायी जायेगी

‘‘शिकायत मिली है. मामले की जांच की जायेगी. सही पाये जाने पर लाभुक की पेंशन आरंभ करायी जायेगी. दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

रितेश जायसवाल, सीओ, पतरातू

Next Article

Exit mobile version