वार्ड आठ व सात प्रतिबंधमुक्त होंगे
रामगढ़ : छावनी परिषद की बैठक बुधवार को परिषद के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियार केबीके केशब ने की. संचालन सदस्य सचिव सह मुख्य अधिशासी अधिकारी आरके द्विवेदी ने किया. बैठक में 11 पूर्व निर्धारित एजेंडे व तीन पूरक एजेंडे पर विचार -विमर्श किया गया. सभी एजेंडों को पारित किया […]
रामगढ़ : छावनी परिषद की बैठक बुधवार को परिषद के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियार केबीके केशब ने की. संचालन सदस्य सचिव सह मुख्य अधिशासी अधिकारी आरके द्विवेदी ने किया.
बैठक में 11 पूर्व निर्धारित एजेंडे व तीन पूरक एजेंडे पर विचार -विमर्श किया गया. सभी एजेंडों को पारित किया गया. बैठक में अगस्त माह के आय-व्यय के लेखा जोखा को पारित किया गया.भवन निमार्ण के 150 नक्शों को पारित किया गया. एक भवन के नक्शे की समय सीमा बढ़ायी गयी.
बैठक में जेई नियुक्ति के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. बैठक में एक कंप्यूटर टीचर व टैक्स ब्रांच के एक कर्मी के अनुबंध को 11 माह के लिए बढ़ाया गया. 18 विकास की योजनाओं को पारित किया गया.
एनएच 23 से अमरेश गणक के घर तक, गुरुनानक मुहल्ला व लोहार टोला के कोलतार रोड के निर्माण को भी मंजूरी दी गयी. बैठक में वार्ड नंबर आठ की सदस्य रेणु सिंह व अन्य सदस्यों ने स्ट्रीट लाइट मरम्मत की मांग की.