न्यायालय भवन का उदघाटन आज
रामगढ़ : छत्तर मांडू में नवनिर्मित न्यायालय भवन का उदघाटन तीन अक्तूबर को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह करेंगे. मौके पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीएन पटेल, प्रशांत कुमार, पीपी भट्ट के अलावा अन्य न्यायाधीश भी मौजूद रहेंगे. जिला के उपायुक्त, एसपी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे. 22 न्यायाधीशों के रहने की […]
रामगढ़ : छत्तर मांडू में नवनिर्मित न्यायालय भवन का उदघाटन तीन अक्तूबर को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह करेंगे. मौके पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीएन पटेल, प्रशांत कुमार, पीपी भट्ट के अलावा अन्य न्यायाधीश भी मौजूद रहेंगे. जिला के उपायुक्त, एसपी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.
22 न्यायाधीशों के रहने की है व्यवस्था : नवनिर्मित न्यायालय भवन मेें कुल 22 न्यायाधीशों को एक साथ न्यायालय चलाने की व्यवस्था की गयी है. लेकिन वर्तमान में अन्य जगहों से स्थानांतरित होकर रामगढ़ आये नौ न्यायाधीशों का न्यायालय ही कार्य करेगा.
तीन अक्तूबर से जो न्यायाधीश कार्य प्रारंभ करेंगे, उनमें प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश केके श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश एससी जायसवाल व आरबी पाल, मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी (सीजीएम) ओमप्रकाश, एसीजीएम डीके सिंह, सब जज सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकार संजय कुमार चौधरी, न्यायायिक दंडाधिकारी आरती माला, एसडीजेडएम अभिमन्यू कुमार व मुंसफ सत्यकांत प्रियदर्शी शामिल हैं. तृतीय श्रेणी के 30 कर्मचारी व चतुर्थ श्रेणी के 15 कर्मचारियों की पदस्थापना रामगढ़ न्यायालय में की गयी है.
19.91 करोड़ की लागत से बना है न्यायालय भवन
छत्तर मांडू स्थित नवनिर्मित न्यायालय भवन 19.91 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ है. न्यायालय भवन की योजना 2009-10 की थी. न्यायालय भवन का निर्माण कार्य 2010 से प्रारंभ हुआ था. लगभग पांच वर्षों में न्यायालय भवन बन कर तैयार हुआ.