पानी टैंकर उपलब्ध कराया
पानी टैंकर उपलब्ध कराया चितरपुर.13 वित्त आयोग द्वारा लारीकला पंचायत में पानी टैंकर उपलब्ध कराया है. इस संदर्भ में मुखिया सरस्वती देवी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पानी की किल्लत को देखते हुए टैंकर दिया गया है. मौके पर दिवाकर नायक, मुकेश करमाली, मिथुन कुमार, संजय महतो सहित कई शामिल थे. उधर, लारीकला पंचायत […]
पानी टैंकर उपलब्ध कराया चितरपुर.13 वित्त आयोग द्वारा लारीकला पंचायत में पानी टैंकर उपलब्ध कराया है. इस संदर्भ में मुखिया सरस्वती देवी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पानी की किल्लत को देखते हुए टैंकर दिया गया है. मौके पर दिवाकर नायक, मुकेश करमाली, मिथुन कुमार, संजय महतो सहित कई शामिल थे. उधर, लारीकला पंचायत भवन व बाल विकास मंदिर में गांधी जयंती मनायी गयी.