पागल कुता ने चार बच्चों को काटा
पागल कुता ने चार बच्चों को काटा चितरपुर. चितरपुर जवाहर रोड में इन दिनों पागल कुत्तों का उत्पात चरम पर है. बताया जाता है कि शनिवार को एक पागल कुत्ते ने जवाहर रोड निवासी दीपक पोद्दार के पुत्र के हाथ पर काट कर जख्मी कर दिया. इसके अलावा तीन अन्य तीन बच्चों को भी पागल […]
पागल कुता ने चार बच्चों को काटा चितरपुर. चितरपुर जवाहर रोड में इन दिनों पागल कुत्तों का उत्पात चरम पर है. बताया जाता है कि शनिवार को एक पागल कुत्ते ने जवाहर रोड निवासी दीपक पोद्दार के पुत्र के हाथ पर काट कर जख्मी कर दिया. इसके अलावा तीन अन्य तीन बच्चों को भी पागल कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया. बच्चों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.