शांति मार्च निकाला गया

शांति मार्च निकाला गयाकुजू. कुजू में शनिवार को सर्वधर्म के लोगों ने सामूहिक शांति मार्च निकाला. कुजू ट्रांसपोर्ट से चलकर शांति मार्च डटमा मोड तक जाने के बाद वापस लौट गया. शांति मार्च के दौरान लोगों से क्षेत्र में शांति अमन व भाईचारगी के साथ रहने की अपील की. शांति मार्च में धर्मराज राम, संतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:07 PM

शांति मार्च निकाला गयाकुजू. कुजू में शनिवार को सर्वधर्म के लोगों ने सामूहिक शांति मार्च निकाला. कुजू ट्रांसपोर्ट से चलकर शांति मार्च डटमा मोड तक जाने के बाद वापस लौट गया. शांति मार्च के दौरान लोगों से क्षेत्र में शांति अमन व भाईचारगी के साथ रहने की अपील की. शांति मार्च में धर्मराज राम, संतोष मेहता, मो जमाल, राजू रहमान, लाल मोहम्मद, मो इम्तियाज, मो अकबर, मो शकील, मो हीरा, डीजल भुइयां, संतोष भुइयां, मिलू भुइयां, अरविंद राम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version