मांडू विधायक ने तीन सड़कों की अनुशंसा की

मांडू विधायक ने तीन सड़कों की अनुशंसा कीगिद्दी(हजारीबाग). ग्रामीण कार्य विभाग से डाड़ी गांव के ढटवाटॉड़ टोला से इमली पेड़ चुल्हाबेड़ा तक, बलसगरा में कालीकरण रोड से बलराम मांझी के घर तक, टोंगी में सुइयाडीह से मुख्य पथ बुंडू तक पथ का निर्माण किया जायेगा. इसकी अनुशंसा मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:08 PM

मांडू विधायक ने तीन सड़कों की अनुशंसा कीगिद्दी(हजारीबाग). ग्रामीण कार्य विभाग से डाड़ी गांव के ढटवाटॉड़ टोला से इमली पेड़ चुल्हाबेड़ा तक, बलसगरा में कालीकरण रोड से बलराम मांझी के घर तक, टोंगी में सुइयाडीह से मुख्य पथ बुंडू तक पथ का निर्माण किया जायेगा. इसकी अनुशंसा मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कर दी है. यह जानकारी झामुमो नेता लखनलाल महतो ने दी. मौके पर सुजीत महतो, गंगाधर महतो, शमसुल हक, सुरेंद्र महतो, चंचल महतो, पतिराम मांझी आदि उपस्थित थे.