गुरुगोष्ठी में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
गुरुगोष्ठी में कई बिंदुओं पर हुई चर्चागिद्दी(हजारीबाग): डाड़ी बीआरसी भवन में शनिवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शिक्षक शमीमुल हक ने की. गोष्ठी में जिला एकीकृत शैक्षिक प्रणाली से संबंधित फॉर्म शिक्षकों से पांच अक्तूबर तक जमा करने को कहा गया. गोष्ठी में बताया गया कि झारखंड कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय को लेकर […]
गुरुगोष्ठी में कई बिंदुओं पर हुई चर्चागिद्दी(हजारीबाग): डाड़ी बीआरसी भवन में शनिवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शिक्षक शमीमुल हक ने की. गोष्ठी में जिला एकीकृत शैक्षिक प्रणाली से संबंधित फॉर्म शिक्षकों से पांच अक्तूबर तक जमा करने को कहा गया. गोष्ठी में बताया गया कि झारखंड कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय को लेकर चार अक्तूबर को दिन के एक बजे से डाड़ी में बैठक कर कमेटी गठित की जायेगी. इससे संबंधित कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री धन लक्ष्मी योजना को लेकर छठी कक्षा की एसटी-एससी छात्राओं का खाता नंबर उपलब्ध कराने को कहा गया. गोष्ठी में बीआरसी अरुण कुमार, रघुनाथ महतो, विनय प्रसाद, हरिशचंद्र महतो, परमेश्वर मांझी, वासुदेव प्रसाद, ईश्वर राम रजक, दीपावली चटर्जी, काजल किरण, संध्या देवी, बेबी कुमारी, इंद्रदेव यादव, मनोहर प्रसाद, कजरा मुंडा, गोपाल राम, बालेश्वर मुंडा, मनोज कुमार रवि, सुरेश प्रसाद सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.