शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की हुई जांच
शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की हुई जांच 3आर-आई-पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करती बीइइओ.बरकाकाना. पतरातू-टू बीइइओ कार्यालय नयानगर बरकाकाना शनिवार को पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच की गयी. मुख्य रूप से बीइइओ सुलोचना कुमारी उपस्थित थी. इस दौरान लगभग 230 पारा शिक्षकों के स्व प्रमाणित प्रमाण पत्र, शपथ पत्र की दो-दो सेट […]
शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की हुई जांच 3आर-आई-पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करती बीइइओ.बरकाकाना. पतरातू-टू बीइइओ कार्यालय नयानगर बरकाकाना शनिवार को पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच की गयी. मुख्य रूप से बीइइओ सुलोचना कुमारी उपस्थित थी. इस दौरान लगभग 230 पारा शिक्षकों के स्व प्रमाणित प्रमाण पत्र, शपथ पत्र की दो-दो सेट जमा ली गयी. जिन पारा शिक्षकों द्वारा पूर्ण प्रमाण-पत्र जमा नही किया गया. उन्हें पांच अक्तूबर सोमवार तक कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. बीइइओ ने बताया कि प्रखंड प्रसार पदाधिकारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापक चयन अभिलेख की मांग की गयी है. मौके पर अनिल अग्रवाल, उन्नूराम महता, संजय कुमार सिन्हा, विभूति महतो, सुनील राम, किरण प्रसाद, कृष्णकांत सिंह, रामटहल ओहदार आदि उपस्थित थे.