घाटोटांड़ : सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी गेट से चेक पोस्ट व गांव जानेवाले मार्ग में नियमित पानी छिड़काव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को वाशरी चेक पोस्ट के सामने रोड जाम कर दिया. इसके कारण कोयला परिवहन का कार्य करीब डेढ़ घंटे तक ठप रहा. ग्रामीणों ने बताया कि वाशरी में कोयला परिवहन करनेवाले ट्रक व डंपरों से कोयला गिर कर सड़कों पर जमा हो जाता है आैर वाहनों से दब कर धूल बन कर उड़ते रहता है. इसके कारण यहां रहनेवाले व इस मार्ग से जानेवाले लोगों को काफी परेशानी होती है. पूर्व में भी कई बार प्रबंधन के साथ वार्ता हुई थी.
प्रबंधन हर बार सड़कों पर नियमित पानी छिड़काव का आश्वासन देता है, लेकिन आश्वासन कभी भी पूरा नहीं होता है. बाद में प्रबंधन के आश्वासन के बाद रोड जाम हटा लिया गया. रोड जाम आंदोलन में सन्नी महतो, महेंद्र महतो, बबली महतो, हेमलाल महतो, विवेक महतो, बुलेट राजा, लालदास महतो, वेदलाल महतो, अरुण करमाली, मनोज महतो, जगदीश महतो, मुकेश महतो, बसंत महतो, शालीक राम महतो, दिनेश महतो, बलकु महतो, राजा कुमार आदि शामिल थे.