profilePicture

पंचायत का विकास पहली प्राथमिकता : धनिया

पंचायत का विकास पहली प्राथमिकता : धनिया 695 लोगों के बीच खाद्य सुरक्षा कार्ड का वितरणफोटो 5बीएचयू8-कार्ड का वितरण करती मुखिया भुरकुंडा.चैनगढ़ा गांव के पंचायत भवन में सोमवार को मुखिया धनिया देवी ने 695 लोगों के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड का वितरण किया. मौके पर मुखिया धनिया देवी ने कहा कि पंचायत का विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

पंचायत का विकास पहली प्राथमिकता : धनिया 695 लोगों के बीच खाद्य सुरक्षा कार्ड का वितरणफोटो 5बीएचयू8-कार्ड का वितरण करती मुखिया भुरकुंडा.चैनगढ़ा गांव के पंचायत भवन में सोमवार को मुखिया धनिया देवी ने 695 लोगों के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड का वितरण किया. मौके पर मुखिया धनिया देवी ने कहा कि पंचायत का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है. पंचायत की सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. बीपीएल, एपीएल, लाल कार्ड, विधवा, वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. पंचायत में सर्वें कराया जा रहा है. पंचायत में पीसीसी, नाली, पेयजल जैसी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. मौके पर डीलर द्वारिका महतो, जयमनी देवी, गायत्री महिला व नूर महिला मंडल के कार्डधारियों के बीच कार्ड का वितरण किया गया. डीलरों ने बताया कि यह प्रथम चरण है. कार्ड का वितरण दूसरे चरण में भी किया जायेगा. मौके पर पंचायत सेवक नकुल यादव, उपमुखिया बालेश्वर बेदिया, बीएलओ वासुदेव प्रसाद, तालेश्वर महतो, गणेश तुरी, सरफराज अंसारी, गिरिशंकर महतो, मो याकुब अंसारी, महादेव बेदिया, पुनीनाथ, छोटू बेदिया, बैजनाथ ठाकुर, निरंजन कुमार, नौशाद, जगमोहन बेदिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version