हेडिंग-अॉनलाइन बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

हेडिंग-अॉनलाइन बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस फ्लैग-भारत सरकार ने रामगढ़ जिला के परिवहन कार्यालय को पाइलेट जेट योजना के तहत किया है चयन दस दिन में काम करने लगेगा कार्यालयरामगढ़ परिवहन कार्यालय में लगे सरबर व कंप्यूटर सिस्टम को रांची एनआइसी विभाग के अधिकारी ले गयेऑनलाइन सुविधा संबंधी सॉफ्टवेयर आदि लोड किये जायेंगे रामगढ़. भारत सरकार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

हेडिंग-अॉनलाइन बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस फ्लैग-भारत सरकार ने रामगढ़ जिला के परिवहन कार्यालय को पाइलेट जेट योजना के तहत किया है चयन दस दिन में काम करने लगेगा कार्यालयरामगढ़ परिवहन कार्यालय में लगे सरबर व कंप्यूटर सिस्टम को रांची एनआइसी विभाग के अधिकारी ले गयेऑनलाइन सुविधा संबंधी सॉफ्टवेयर आदि लोड किये जायेंगे रामगढ़. भारत सरकार ने रामगढ़ जिला के परिवहन कार्यालय को पाइलेट जेट योजना के तहत चयन किया है. इसकी जानकारी भारत सरकार के परिवहन विभाग ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर दी है. इस योजना से जुड़ जाने के बाद रामगढ़ परिवहन कार्यालय में कुछ दिन के बाद से ऑनलाइन की सुविधा लोगों को मिलेगी. योजना को धरातल पर लाने के लिए विभागीय पहल भी तेजी से की जा रही है. रामगढ़ परिवहन कार्यालय में लगे सरबर व कंप्यूटर सिस्टम को रांची एनआइसी विभाग के अधिकारी सोमवार को ले गये. यहां पर ऑनलाइन सुविधा संबंधी सॉफ्टवेयर आदि लोड किये जायेंगे. इसके बाद रामगढ़ कार्यालय में इसकी जांच की जायेगी. जांच रिपोर्ट भेजे जाने के बाद दिल्ली से टेक्नीशियन का दल रामगढ़ पहुंच कर सिस्टम की जांच करेगा. जांच पूरी हो जाने के बाद लोगों को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य आवेदन देने की सुविधा मिल जायेगी. रामगढ़ में सफल प्रयोग होने पर पूरे राज्य में यह व्यवस्था लागू होगी : परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रामगढ़ जिला राज्य का पहला जिला है, जिसे इस योजना के तहत जोड़ कर ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा की जा रही है. रामगढ़ जिला में इस योजना के सफल क्रियान्वयन होने पर पूरे राज्य के परिवहन कार्यालय में यह सुविधा देने की तैयारी सरकार द्वारा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version