गोला थाना के समक्ष प्रदर्शन किया

गोला थाना के समक्ष प्रदर्शन किया मामला बालू घाट से बालू उठाव का फोटो फाइल : 5 चितरपुर जी गोला थाना गेट के समक्ष प्रदर्शन करते विस्थापित गोला.गोला प्रखंड क्षेत्र की रकुआ पंचायत के अंतर्गत तेनुघाट के सैकड़ों विस्थापित गोला थाना पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने थाना गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

गोला थाना के समक्ष प्रदर्शन किया मामला बालू घाट से बालू उठाव का फोटो फाइल : 5 चितरपुर जी गोला थाना गेट के समक्ष प्रदर्शन करते विस्थापित गोला.गोला प्रखंड क्षेत्र की रकुआ पंचायत के अंतर्गत तेनुघाट के सैकड़ों विस्थापित गोला थाना पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने थाना गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि कानीडीह, लीपिया, चालीडीह, सिहली बेड़ा आदि बालू घाटों से बालू का उठाव किया जा रहा है. इन्हीं बालू घाटों से विस्थापितों द्वारा प्रति ट्रेक्टर 20 रुपये शुल्क लिया जाता था. इस राशि से गांव में विकास का काम किया जाता था. इसका टेंडर होने के बाद संवेदक द्वारा राशि नहीं लेने दी जा रही है. इसके कारण गांव के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा है. उधर, मुखिया शकुंतला देवी व पंसस हेमली देवी के नेतृत्व में थाना में मांग पत्र दिया गया. विस्थापितों ने समस्याअों के समाधान की अपील की है. मौके पर विनोद सिंह, दिलीप सिंह, सोहन सिंह, दशरथ भोगता, कारु महतो, निर्मल मांझी, कालीचरण, रमेश भोगता आदि शामिल थे.