अब चुनाव पैसों के बल पर लड़ा जा रहा है: जगदीश
अब चुनाव पैसों के बल पर लड़ा जा रहा है: जगदीश चुनाव में केवल 70 रुपये खर्च हुए थे फोटो फाइल संख्या 5 कुजू : 101 वर्षीय जगदीश यादव कुजू.अब तो चुनाव पैसों के बल पर लड़ा जा रहा है. प्रचार- प्रसार से लेकर चुनाव जीतने तक मुखिया द्वारा लाखों रुपये खर्च किये जा रहे […]
अब चुनाव पैसों के बल पर लड़ा जा रहा है: जगदीश चुनाव में केवल 70 रुपये खर्च हुए थे फोटो फाइल संख्या 5 कुजू : 101 वर्षीय जगदीश यादव कुजू.अब तो चुनाव पैसों के बल पर लड़ा जा रहा है. प्रचार- प्रसार से लेकर चुनाव जीतने तक मुखिया द्वारा लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. हमारे समय में चुनाव के दौरान नाम मात्र का खर्च होता था. चुनाव में नामांकन कराने से लेकर चुनाव जीतने तक हमें मात्र 70 रुपये खर्च हुए थे. मतदाताओं के बीच कमोबेश जाना पड़ता था. यह बातें मांडू प्रखंड दिगवार पंचायत के पूर्व मुखिया (पोचरा निवासी) जगदीश यादव का कहना है. अपनी बातें साझा करते हुए 101 वर्षीय मुखिया जगदीश यादव ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी क्षत्रधारी महतो को पराजित कर 1960 से लेकर 1969 तक पंचायत का प्रतिनिधित्व किया. चरखा छाप का चुनाव चिह्न मिला था : जगदीश मुखिया जगदीश यादव ने कहा कि चुनाव के वक्त हमें चरखा छाप का चुनाव चिन्ह मिला था. उस वक्त प्रचार -प्रसार के लिए दीवार लेखन के साथ -साथ कमोबेश जनता के बीच जाना पड़ता था.