400 बच्चों की नेत्र जांच
400 बच्चों की नेत्र जांच लायंस क्लब ने लगाया नेत्र जांच शिविर फोटो फाइल 5आर-बी-नेत्र जांच शिविर में सिविल सर्जन व लायंस क्लब के पदाधिकारी.रामगढ़. लायंस क्लब ऑफ रामगढ़ द्वारा श्रीगुरुनानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ में सोमवार को शिविर लगा कर स्कूल के विद्यार्थियों की नि:शुल्क आंखों की जांच की गयी. शिविर में मुख्य रूप से […]
400 बच्चों की नेत्र जांच लायंस क्लब ने लगाया नेत्र जांच शिविर फोटो फाइल 5आर-बी-नेत्र जांच शिविर में सिविल सर्जन व लायंस क्लब के पदाधिकारी.रामगढ़. लायंस क्लब ऑफ रामगढ़ द्वारा श्रीगुरुनानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ में सोमवार को शिविर लगा कर स्कूल के विद्यार्थियों की नि:शुल्क आंखों की जांच की गयी. शिविर में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ ए एक्का व जिला अंधापन पदाधिकारी डॉ सरवर आलम मौजूद थे. शिविर का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ सिंह ने दीप जला कर किया. मौके पर डॉ सरवर आलम ने स्कूल के लगभग 400 बच्चों की आंखों की जांच की. इस दौरान विद्यार्थियों को आंखों की उचित देखभाल की जानकारी दी गयी. शिविर के सफल आयोजन में क्लब के अध्यक्ष एचएन सौंधी, सचिव आरपी मारवाह, मिहिर मित्रा, कमल बगड़िया, जेके शर्मा, स्कूल के चेयरमैन सी पाले, प्राचार्य पंकज जैन, नेत्र सहायक उपेंद्र कुमार, रवि कुमार, रिंकी आदि ने सहयोग किया.
