डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ
डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ कुजू.छोटकी डूंडी में सोमवार को डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ हुआ. मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि आजसू मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो तथा अन्य सदस्यों ने किया. उदघाटन मैच जेजेसी हरका पत्थर बनाम स्टूडेंट क्लब सोनडीमरा के बीच खेला गया. इसमें हरकापत्थर की टीम पेनाल्टी […]
डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ कुजू.छोटकी डूंडी में सोमवार को डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ हुआ. मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि आजसू मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो तथा अन्य सदस्यों ने किया. उदघाटन मैच जेजेसी हरका पत्थर बनाम स्टूडेंट क्लब सोनडीमरा के बीच खेला गया. इसमें हरकापत्थर की टीम पेनाल्टी शूट आउट में 4/3 से विजयी रही. मैच के रेफरी सुरेश कुमार दास, उत्तम कुमार व मोहित मुंडा थे. माैके पर गुड्डू सिंह, रतवे पंचायत के मुखिया तुलेश्वर प्रसाद, शोभा महतो, तापेश्वर महतो, लालजी महतो, वीरू महतो, गणेश महतो, ठाकुरदास महतो, महेंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार, नरेश महतो, आशीष कुमार, हरिशचंद्र महतो, मनोज कुमार, सुखदेव महतो, नेमधारी महतो आदि उपस्थित थे.