गरगाली ग्राम के अध्यक्ष बने राजू
गरगाली ग्राम के अध्यक्ष बने राजू मांडू. आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ग्राम गरगाली में सोमवार को हुई. अध्यक्षता पंचायत सचिव राजू गंझू ने की. संचालन प्रकाश महतो ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान प्रवक्ता रामवृक्ष महतो व मेघनाथ महतो उपस्थित थे. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर गरगाली ग्राम कमेटी […]
गरगाली ग्राम के अध्यक्ष बने राजू मांडू. आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ग्राम गरगाली में सोमवार को हुई. अध्यक्षता पंचायत सचिव राजू गंझू ने की. संचालन प्रकाश महतो ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान प्रवक्ता रामवृक्ष महतो व मेघनाथ महतो उपस्थित थे. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर गरगाली ग्राम कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष राजू गंझू, उपाध्यक्ष कुलेश्वर महतो, सचिव हरिलाल, सहसचिव लखन महतो, ईश्वर साव, ग्राम प्रवक्ता मेघनाथ महतो, संगठन सचिव रंधीर गंझू के अलावा 21 कार्यकारिणी सदस्य का चयन किया गया.