करमाली लोहरा समाज का सम्मेलन 11 को
करमाली लोहरा समाज का सम्मेलन 11 कोगिद्दी(हजारीबाग). आदिवासी करमाली लोहरा लोहार कर्मकार समाज की राज्य स्तरीय एकदिवसीय सम्मेलन 11 अक्टूबर को माइंस रेसक्यू भवन, रामगढ़ में आयोजित किया गया है. इसकी जानकारी समाज के डाड़ी प्रखंड मीडिया प्रभारी रमेश मिस्त्री ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कमेटी का पुनर्गठन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि […]
करमाली लोहरा समाज का सम्मेलन 11 कोगिद्दी(हजारीबाग). आदिवासी करमाली लोहरा लोहार कर्मकार समाज की राज्य स्तरीय एकदिवसीय सम्मेलन 11 अक्टूबर को माइंस रेसक्यू भवन, रामगढ़ में आयोजित किया गया है. इसकी जानकारी समाज के डाड़ी प्रखंड मीडिया प्रभारी रमेश मिस्त्री ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कमेटी का पुनर्गठन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में डाड़ी प्रखंड से समाज के सैकड़ों लोग शामिल होंगे. उन्होंने समाज से लोगों से इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है.