ट्रॉफी पर बसकुदरा की टीम का कब्जा
ट्रॉफी पर बसकुदरा की टीम का कब्जा5 आर डी-विजेता टीम अतिथियों के साथ.हरिचरण गोप मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट अरगड्डा. अरगड्डा स्थित श्रमिक स्टेडियम में चल रहे हरिचरण गोप मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बसकुदरा ने पतरातू की टीम को 1-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. शानदार खेल के लिए श्याम मुंडा को मैन ऑफ […]
ट्रॉफी पर बसकुदरा की टीम का कब्जा5 आर डी-विजेता टीम अतिथियों के साथ.हरिचरण गोप मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट अरगड्डा. अरगड्डा स्थित श्रमिक स्टेडियम में चल रहे हरिचरण गोप मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बसकुदरा ने पतरातू की टीम को 1-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. शानदार खेल के लिए श्याम मुंडा को मैन ऑफ द मैच व सीरिज का पुरस्कार दिया गया. विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय के खेल पदाधिकारी आदिल हुसैन द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी. मौके पर आजसू के तिवारी महतो, जिला फुटबॉल संघ के सचिव मुस्तफा आजाद, गोपाल राम, आरके पाठक, सलीम खान, विनोद मुंडा, बलराम सिंह, केएन झा, कुंवर महतो, ललन सिंह, नागेंद्र पांडेय, राकेश गोप, दुर्गा उरांव, सन्नी पासवान, विशाल सागर, सबलू व पप्पू समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.