पर्यावरण से बचाव की दी जानकारी
पर्यावरण से बचाव की दी जानकारीक्रिएट टू इंस्पायर स्कूल प्रोग्राम कार्यशाला का आयोजन फोटो फाइल 6आर-कार्यशाला में जानकारी देतीं पर्यावरणविद, 6आर-ए-कार्यशाला में मौजूद शिक्षक.रामगढ़. रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के सभागार में मंगलवार को क्रिएट टू इंस्पायर स्कूल प्रोग्राम कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका आयोजन रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़, आकांक्षा एजुकेशन, लोक स्वर व माइक्रोसॉफ्ट […]
पर्यावरण से बचाव की दी जानकारीक्रिएट टू इंस्पायर स्कूल प्रोग्राम कार्यशाला का आयोजन फोटो फाइल 6आर-कार्यशाला में जानकारी देतीं पर्यावरणविद, 6आर-ए-कार्यशाला में मौजूद शिक्षक.रामगढ़. रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के सभागार में मंगलवार को क्रिएट टू इंस्पायर स्कूल प्रोग्राम कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका आयोजन रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़, आकांक्षा एजुकेशन, लोक स्वर व माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के पार्टनर ऑर्गनाइजेशन टॉक्सिक लिंक के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यशाला में रामगढ़ क्षेत्र से आये शिक्षक -शिक्षिकाओं को पर्यावरण से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. टॉक्सिक लिंक का प्रतिनिधत्व कर रही सुमंत राव ने बताया कि यह कार्यक्रम क्रिएट टू इंस्पायर स्कूल प्रोग्राम के नाम से पूरे देश के 15 राज्यों के तीन हजार स्कूलों में संचालित किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण में पाये जानेवाले पांच तत्वों से हो रहे दुष्परिणाम व उनके बचाव से अवगत कराना था. उन्होंने बताया कि ये पांच तत्व लोगों के लिए उपयोगी होने के साथ-साथ पृथ्वी के लिए काफी नुकसानदायक भी है. इनके दुष्परिणाम से पर्यावरण को बचाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया. माैके पर शालिनी संवेदना, कमल, अर्चना, अमृत तिवारी, उपेंद्र पांडेय, रितेश कुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार राय, अभिषेक श्रॉफ, विनय कुमार सिंह, कमलेश्वर सिंह, मदन लाल महेश्वरी, राजकमल धमीजा, संजय कुमार अग्रवाल, संजीव सिंह, सुरेश पी अग्रवाल, सुरेश बगड़िया आदि माैजूद थे.