सेवानिवृत्त चालक को विदाई दी गयी
सेवानिवृत्त चालक को विदाई दी गयीफोटो 6गिद्दी2-उपहार देते अधिकारी गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा इएंडएम कार्यालय में मंगलवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त सीसीएल चालक अरुण महतो को विदाई दी गयी. मौके पर रैलीगढ़ा के अधिकारी रामजी महतो व अरुण कुमार ने कहा कि चालक अरुण महतो ने परियोजना में लंबे समय तक कंपनी की सेवा की है. […]
सेवानिवृत्त चालक को विदाई दी गयीफोटो 6गिद्दी2-उपहार देते अधिकारी गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा इएंडएम कार्यालय में मंगलवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त सीसीएल चालक अरुण महतो को विदाई दी गयी. मौके पर रैलीगढ़ा के अधिकारी रामजी महतो व अरुण कुमार ने कहा कि चालक अरुण महतो ने परियोजना में लंबे समय तक कंपनी की सेवा की है. वे बच्चों को विद्यालय से सही सलामत घर पर छोड़ते थे. बच्चे व अभिभावक उनपर भरोसा करते थे. सेवानिवृत्त चालक अरुण महतो ने कहा कि यहां के अधिकारी, मजदूर व बच्चों ने हमें बहुत प्यार दिया है. इनलोगों की याद हमेशा आयेगी. इस अवसर पर मजदूर नेता राजेंद्र सिंह, प्रेमचंद शर्मा, राजनाथ यादव, विशेश्वर राम, सोहराज उरांव, झगरू लोहार, गणेश तापी, अखिलेश प्रसाद, सुरेश महतो, मो शमीम, अजीत शहजारा, कांति सिंह, मुन्ना प्रसाद, संजय सिंह, खिरोधर साव, दुग्गी, सलाई मुंडा, प्रभात सिंह, कासिम आदि उपस्थित थे.