एक्यूप्रेशर चिकत्सिा शिविर का शुभारंभ

एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ फोटो फाइल 6पीटीआर-डी में उदघाटन करते, 6पीटीआर-इ में जांच करते चिकित्सकपतरातू. पतरातू डीजल शेड स्थित एटीपी स्कूल में पांच दिवसीय सूजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा सह प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन एएमइ सहायक यांत्रिक अभियंता चंद्रशेखर प्रसाद व एके आर्यंत ने किया. शिविर का आयोजन हर्ष उज्ज्वल भविष्य स्वरोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ फोटो फाइल 6पीटीआर-डी में उदघाटन करते, 6पीटीआर-इ में जांच करते चिकित्सकपतरातू. पतरातू डीजल शेड स्थित एटीपी स्कूल में पांच दिवसीय सूजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा सह प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन एएमइ सहायक यांत्रिक अभियंता चंद्रशेखर प्रसाद व एके आर्यंत ने किया. शिविर का आयोजन हर्ष उज्ज्वल भविष्य स्वरोजगार सेवा संस्थान व स्वास्थ जागरूकता मिशन, पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. शिविर में गैस, कब्ज, एसिडिटी, लकवा, माइग्रेन, साइटिका, उच्च व निम्न रक्त चाप, मधुमेह, पुराने दर्द आदि बीमारी का उपचार किया जायेगा. संस्था के शैलेंद्र कुमार मिश्रा, शंभु यादव द्वारा मरीजों की चिकित्सा की जायेगी. मौके पर तुलसी विश्वकर्मा, राजकुमार गिरी, कामेश्वर साव, नवल किशोर, सद्दाम हुसैन, शीतल देवी, लक्ष्मी, निशी प्रवीण, शबनम, ललिता आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version