जवप्रि वक्रिेताओं के चयन के लिए ग्रामसभा की तिथि नर्धिारित
जविप्र विक्रेताअों के चयन के लिए ग्रामसभा की तिथि निर्धारितकई संघों ने चयन पर रोक लगाने की मांग की मांडू. रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी ने बीडीओ को पत्र भेज कर प्रखंड अंतर्गत रद्द हुए 26 जनवितरण प्रणाली के स्थान पर नये विक्रेताओं का चयन करने का निर्देश दिया है. वहीं बीडीओ जयकुमार राम ने नयी अनुज्ञप्ति […]
जविप्र विक्रेताअों के चयन के लिए ग्रामसभा की तिथि निर्धारितकई संघों ने चयन पर रोक लगाने की मांग की मांडू. रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी ने बीडीओ को पत्र भेज कर प्रखंड अंतर्गत रद्द हुए 26 जनवितरण प्रणाली के स्थान पर नये विक्रेताओं का चयन करने का निर्देश दिया है. वहीं बीडीओ जयकुमार राम ने नयी अनुज्ञप्ति निर्गत करने के लिए ग्राम सभा की तिथि निर्धारित कर दी है. जिसमें आरा उत्तरी, पुंडी, सारू बेड़ा, कुजू पूर्वी में 10 अक्तूबर, आरा दक्षिणी, बसंतपुर, कुजू पश्चिमी व बारू घुटू पश्चिमी में 12 अक्तूबर, केदला उत्तरी, तापिन, ओरला व कुजू पश्चिमी में 13 अक्तबूर तथा नावाडीह में 14 अक्तूबर को ग्रामसभा का तिथि निर्धारण कर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इधर, आरा दक्षिणी पंचायत की धरती महिला विकास संघ, मां शेरावाली विकास संघ व नारायणी महिला विकास संघ के सचिवों ने बीडीओ को आवेदन देकर नये जविप्र विक्रेता के चयन पर रोक लगाने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि उच्च न्यायलय में याचिका दायर की गयी है. इसलिए न्यायलय का आदेश आने तक चयन प्रक्रिया पर रोक लगायी जाये.