बलकुदरा खदान में पानी भरने के कारण बंद है उत्पादन

बलकुदरा खदान में पानी भरने के कारण बंद है उत्पादन फोटो 6बीएचयू 6 में उत्पादन स्थल पर जमा पानी, बीएचयू 7 में माइंस से ओबी निकालने के काम में लगा मशीनभुरकुंडा. बलकुदरा ओपेन कास्ट में पानी भर जाने के कारण से विगत तीन दिनों से कोयले का उत्पादन ठप है. इसके जगह से कोयला निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:51 PM

बलकुदरा खदान में पानी भरने के कारण बंद है उत्पादन फोटो 6बीएचयू 6 में उत्पादन स्थल पर जमा पानी, बीएचयू 7 में माइंस से ओबी निकालने के काम में लगा मशीनभुरकुंडा. बलकुदरा ओपेन कास्ट में पानी भर जाने के कारण से विगत तीन दिनों से कोयले का उत्पादन ठप है. इसके जगह से कोयला निकाला जा रहा था. उस जगह पर अचानक किसी श्रोत से पानी पूरा भर गया. उत्पादन कार्य चालू करने के लिए प्रबंधन ने तत्काल कई मोटर पंप लगाया, लेकिन पानी की मात्रा लगातार बढ़ने के कारण सफलता नहीं मिली. मंगलवार को प्रबंधन ने यहां उच्च क्षमता का मोटर पंप लगाया. प्रबंधन का कहना है कि अगले दो दिनों में पानी सुखा कर कोयले का उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा. प्रबंधन ने बताया कि कोयला उत्पादन जरूर बंद है, लेकिन ओबी निकालने का कार्य पूर्ववत जारी है.ट्रासंपोर्टिंग को लेकर है विवादबलकुदरा ओपेन कास्ट यहां से सेंट्रल सौंदा रेलवे साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग को लेकर शुरू से ही विवाद में रहा है. यहां एक अनार कई बीमार वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. फिलहाल कोयले की ट्रांसपोर्टिंग का कार्य रैयत विस्थापित मोरचा की देख रेख में चल रहा है. अबतक लगभग 25 हजार टन कोयले का ट्रांसपोर्टिंग हो चुकी है. इस माइंस की क्षमता लगभग 4.5 मिलियन टन कोयले का उत्पादन की है.

Next Article

Exit mobile version