लालू यादव का पुतला फूंका
लालू यादव का पुतला फूंका 6 कुजू : पुतला दहन करते कार्यकर्ताकुजू. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आपत्तिजनक बयान के विरोध में मंगलवार को बजरंग दल, विहिप व गो रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने रामा ग्लास सांडी स्थित एनएच पर उनका पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालू […]
लालू यादव का पुतला फूंका 6 कुजू : पुतला दहन करते कार्यकर्ताकुजू. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आपत्तिजनक बयान के विरोध में मंगलवार को बजरंग दल, विहिप व गो रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने रामा ग्लास सांडी स्थित एनएच पर उनका पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालू प्रसाद ने हिंदू समाज को अपमानित किया है. उन्हें अपना वापस लेते हुए हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन में बूच बाबा, शशि, दिनेश, करण सिंह, विक्की ओझा, बलराम राजवंश, सोनू सिंह, संजय पासवान, पालो सोनी, राजू, बबलू गिरि, शंभु सिंह, चंदन सिंह, भैरव, पप्पू सिंह, नरेश राजवंश, अाशिष मुंडा, शन्नी सिंह, विगल, निरंजन, विकेश, गौरव, बबलू, मुकेश, प्रकाश, मनीष, आनंद समेत कई लोग शामिल थे.