दर्जनों नि:शक्त डीसी से मिले
दर्जनों नि:शक्त डीसी से मिले रामगढ़. गोला प्रखंड के दर्जनों नि:शक्त मंगलवार को समाहरणालय में जाकर उपायुक्त से मुलाकात की. नि:शक्तों ने आवेदन उपायुक्त को सौंपा. इस दौरान उपायुक्त को नि:शक्तों ने बताया कि उनलोगों की माली हालत काफी खराब है. सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है. उपायुक्त ने उन लोगों को कहा कि वे […]
दर्जनों नि:शक्त डीसी से मिले रामगढ़. गोला प्रखंड के दर्जनों नि:शक्त मंगलवार को समाहरणालय में जाकर उपायुक्त से मुलाकात की. नि:शक्तों ने आवेदन उपायुक्त को सौंपा. इस दौरान उपायुक्त को नि:शक्तों ने बताया कि उनलोगों की माली हालत काफी खराब है. सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है. उपायुक्त ने उन लोगों को कहा कि वे लोग अपना-अपना आवेदन जमा करें. सरकारी सुविधा दिलायी जायेगी. मौके पर शेखर कुमार, योगेंद्र कुमार, मनोज प्रजापति, दुर्गा सोरेन, चुनीराम महतो, किशुन महतो, तुलसी महतो, मिथिलेश महतो, चिंटू कुमार, अख्तर अंसारी, बबलू रवानी, शफीक अंसारी आदि मौजूद थे.