जमशेदपुर के लिए रवाना हुए खिलाड़ी
जमशेदपुर के लिए रवाना हुए खिलाड़ीनाै से राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता होगी फोटो फाइल : 7 चितरपुर सी खिलाड़ियों को रवाना करते प्राचार्यचितरपुर.रामगढ़ जिला की कबड्डी टीम चितरपुर कॉलेज से जमशेदपुर रवाना हुई. खिलाड़ियों को प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने रवाना किया. उन्होंने कहा कि जीत व हार दोनों ही खेल का हिस्सा है. लेकिन अपना […]
जमशेदपुर के लिए रवाना हुए खिलाड़ीनाै से राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता होगी फोटो फाइल : 7 चितरपुर सी खिलाड़ियों को रवाना करते प्राचार्यचितरपुर.रामगढ़ जिला की कबड्डी टीम चितरपुर कॉलेज से जमशेदपुर रवाना हुई. खिलाड़ियों को प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने रवाना किया. उन्होंने कहा कि जीत व हार दोनों ही खेल का हिस्सा है. लेकिन अपना प्रदर्शन हमेशा बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देकर विदा किया. जानकारी के अनुसार, नौ से लेकर 11 अक्तूबर तक जमशेदपुर के सोनारी में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (सीनियर ग्रुप) का आयोजन किया गया है. रवाना होनेवाले खिलाड़ियों में रामगढ़ के बिक्की कुमार दास, आरीज इकबाल, सानुकांत, अमित कुमार सामंतो, दिनेश कुमार, अभिषेक कुमार, सूरज मुंडा, आकाश कुमार पांडेय, सुमित कुमार दास, रवि कुमार, मुकूल करमाली, राहुल कुमार आदि शामिल हैं.