डाड़ी प्रखंड के बच्चों को टीका दिया गया

डाड़ी प्रखंड के बच्चों को टीका दिया गया सात से लेकर 18 अक्तूबर तक चलेगा अभियान फोटो 7गिद्दी6-केंद्र का निरीक्षण करते चिकित्सक गिद्दी(हजारीबाग). इंद्रधनुष अभियान के तहत डाड़ी प्रखंड के विभिन्न केंद्रों में बुधवार को 0-2 वर्ष के कई बच्चों काे टीका लगाया गया. गिद्दी साइबेरिया स्थित केंद्र का निरीक्षण के दौरान प्रखंड चिकित्सा प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:43 PM

डाड़ी प्रखंड के बच्चों को टीका दिया गया सात से लेकर 18 अक्तूबर तक चलेगा अभियान फोटो 7गिद्दी6-केंद्र का निरीक्षण करते चिकित्सक गिद्दी(हजारीबाग). इंद्रधनुष अभियान के तहत डाड़ी प्रखंड के विभिन्न केंद्रों में बुधवार को 0-2 वर्ष के कई बच्चों काे टीका लगाया गया. गिद्दी साइबेरिया स्थित केंद्र का निरीक्षण के दौरान प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ एपी चैतन्य ने कहा कि 0-2 वर्ष के बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित हैं. उन्हें टीका देने के लिए सात से 18 अक्तूबर तक इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत वंचित बच्चे व गर्भवती महिलाओं को टीका दिया जा रहा है. चुरचू व डाड़ी प्रखंड में 26 केंद्र बनाये गये हैं. इन सभी केंद्रों में एएनएम को विशेष जिम्मेवारी दी गयी है. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ श्री चैतन्य ने कहा कि इस अभियान में कोई भी बच्चा व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि डाड़ी व चुरचू प्रखंड में चिकित्सक व एएनएम की कमी है. डाड़ी प्रखंड में कई जगहों पर स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बन कर तैयार है. उन्होंने कहा कि डाड़ी प्रखंड के होसिर, वाशरी कॉलोनी व बलसगरा केंद्र का भी निरीक्षण करेंगे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि उत्तम वर्मा, विनिता कुमारी, शैलेश वर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version