सजने लगा है मां का दरबार

भुरकुंडा : कोयलाचंल व ग्रामीण क्षेत्रों में दशहरा की धूम शुरू गयी है. पंडाल बनने शुरू हो गये हैं. कारीगर दिन -रात एक कर मेहनत कर रहे हैं. 13 अक्तूबर से दशहरे का शुभारंभ होगा. पंडाल को आर्कषक बनाने के लिए कोलकाता से कारीगर मगाये गये हैं. मां दुर्गा की प्रतिमा को कारीगर अंतिम रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:43 PM

भुरकुंडा : कोयलाचंल व ग्रामीण क्षेत्रों में दशहरा की धूम शुरू गयी है. पंडाल बनने शुरू हो गये हैं. कारीगर दिन -रात एक कर मेहनत कर रहे हैं. 13 अक्तूबर से दशहरे का शुभारंभ होगा. पंडाल को आर्कषक बनाने के लिए कोलकाता से कारीगर मगाये गये हैं. मां दुर्गा की प्रतिमा को कारीगर अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

जवाहर नगर में इस वर्ष कोलकाता की मां काली के मंदिर का प्रारूप देखने का मिलेगा.इन जगहों पर उमड़ेगी भीड़ : कोयलाचंल व ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा समिति द्वारा पंडालों को आर्कषक ढंग से बनवाया जा रहा है. कोयलांचल के रिक्रेशन क्लब भुरकुंडा, जवाहरनगर, बिरसा चौक, धर्मनाथ मैदान, पटेल नगर, शास्त्री नगर, बुध बाजार, नेहरू पार्क, सीसीएल सौंदा, सौंदा डी, सौंदा बस्ती, लपंगा कॉलोनी, भदानीनगर ग्रामीण क्षेत्रों के बलकुदरा, लबगा, चैनगड़ा में दुर्गा पूजा मनायी जायेगी. यहां दर्शकों की भीड़ उमड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version