उरेज में जिउतिया मेले का आयोजन

उरेज में जिउतिया मेले का आयोजन उरीमारी.बड़कागांव प्रखंड के ग्राम उरेज स्थित नीलांबर-पीतांबर कॉलोनी में जिउतिया मेला सह सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विस्थापित नेता सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य कौलेश्वर गंझू ने किया. श्री गंझू ने कहा कि जिउतिया मेला में आस-पास के ग्रामीण आपस में मिलते हैं. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:59 PM

उरेज में जिउतिया मेले का आयोजन उरीमारी.बड़कागांव प्रखंड के ग्राम उरेज स्थित नीलांबर-पीतांबर कॉलोनी में जिउतिया मेला सह सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विस्थापित नेता सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य कौलेश्वर गंझू ने किया. श्री गंझू ने कहा कि जिउतिया मेला में आस-पास के ग्रामीण आपस में मिलते हैं. मौके पर झारखंड सांस्कृतिक कला मंच के कलाकार इगनेश, सरिता, अनुराधा, नारायण ने गीत-नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को रातभर झूमाया. मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष जगेश्वर गंझू, सचिव रामजीत गंझू, कोषाध्यक्ष श्याम रंजन ठाकुर, उपाध्यक्ष रमन गंझू, रमेश सिंह भोक्ता, मैनेजर गंझू, नागेश्वर गंझू, रविंद्र गंझू, एतवा गंझू, शिवनाथ गंझू, महेश महतो, जयनंदन महतो, गोवरधन गंझू, संतोष गंझू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version